भिंड जिले के ग्राम पंचायत मछंद में प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी में हर महीने मिल रहा है सही और समय पर खाद्यान्न जब लोगों से जानकारी मांगी गई तो लोगों का कहना है कि हर महीने हमें खाद्यान्न सही समय पर मिल जाता है जब जानकारी मांगी की कोई कर्मचारी पैसे की मांग तो नहीं करता तो लोगों का जवाब मिल रहा की यहां कोई पैसे की मांग नहीं करता है जो भाव शासन ने निर्धारित किया है वही पैसा लोगों से लिया जाता है और तोल के बारे में जब उन लोगों से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि तोल भी सही मिल रही है और नमक भी अलग से दिया जा रहा है और तोल में नमक का वजन नहीं काटा जा रहा है! जैसे कि हम एक परिवार में तीन सदस्य हैं तो 15 किलो अनाज और एक नमक का पैकेट मिल जाता है ! फास्ट न्यूज़ इंडिया की तरफ से जब हमने इस चीज की जानकारी मांगी तो आप देख सकते हैं
20251017195900816842356.mp4
