गुना जिले के बैरखड़ी गांव में बिजली विभाग के गार्ड रंजीत सिंह भदौरिया के साथ अमानवीय मारपीट किया गया। घटना में लगभग 50 लोगों की भीड़ शामिल थी। 15 अक्टूबर को हुई घटना के बावजूद भाजपा नेता रमेश मालवीय के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व सैनिक कल्याण सेवा संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपराधियों पर मुकदमा दर्ज करने और फौजी एक्ट लागू करने की मांग की गई। भूतपूर्व सैनिक आज भी गुना जिले के रूठियाई थाने के बाहर धरने पर हैं। कल भिंड कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रघुराज सिंह भदौरिया, महेंद्र सिंह तोमर, नवीन सिंह भदौरिया, रूपेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह तोमर, ऊदल सिंह कुशवाह,बलबीर सिंह लोधी सहित कई भूतपूर्व सैनिक शामिल थे। देखे भिंड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट

20251017192356185164515.mp4
20251017192413419165242.mp4

20251017192431872410872.mp4
