फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गाजीपुर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत विकास खंड सादात, मुहम्मदाबाद और बाराचवर, मरदह, रेवतीपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए ग्रामीण महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। विद्यालयों में बालिकाओं और बच्चों को महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112, 1090, 181, 1076, 108) की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग तथा ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियों हेतु शिक्षिकाओं, बालिकाओं और अन्य महिलाओं को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की गई। सुजीत कुमार सिंह 151164525
