28 वर्षों से सागौन फर्नीचर बनाने वाली एलिगेंट अप्लायंसेज ने कचहरी रोड पर चार दिवसीय फर्नीचर मेले का उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलन जखनियाँ रामराज वनवासी, मदन लाल भारती और राममूर्ति बांसफोर ने किया।
मेले में प्योर सागौन, गोदरेज, नीलकमल, फर्निवर्ड, नेशनल, त्रिवेणी की अलमारियां, ओकाया और डिउरासोल के इनवर्टर बैट्री सोलर सिस्टम, वोल्टास कूलर, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, हैवेल्स के गीजर-पंखे और फिलिप्स अप्लायंसेज सहित फर्निशिंग की शानदार रेंज प्रदर्शित की गई। इंजीनियर संजीव गुप्त ने बताया कि पिछले 28 वर्षों में कंपनी ने लाखों संतुष्ट ग्राहकों के माध्यम से विश्वसनीयता और पूर्वांचल में गुणवत्ता मानक स्थापित किए हैं। पीएम सूर्य घर योजना से सैकड़ों परिवारों को सब्सिडी और बिजली बिल में राहत मिली। कार्यक्रम में साहित्य चेतना समाज और सेवा समर्पण संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे। देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
2025101717512823380245.mp4
20251017175145450637452.mp4

20251017175752126733401.mp4
