खबर हरदोई थाना पिहानी ग्राम पंचायत बिलालपुर पोस्ट गोपामंउ जनपद हरदोई का निवासी है। जो छेत्र मे पशु बिभाग की फर्जी डिग्री झूठी बताकर पूरे गोपामंउ छेत्र मे पशुओं व मवेसियो का इलाज करता है। सभी दवाये एक बडे बैग व मोटर साइकिल की डिग्गी मे रखता है। कभी इस गांव कभी उस गांव पशुओं की दवा इन्जकशन लगता फिरता है। बिना डाक्टरी की डिग्री व परसिच्छण के इलाज करने से कयी जानवरो की मौत हो जाती है। तथा कानूनी अपराध भी है बिना डिग्री बिना लायसेंस के जानवरो को अकारण मारता फिरता है। मौके पर उपस्थित यदुबीर सिंह रोशन लाल. सरजू प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे फास्ट न्यूज इंडिया सरोज कुमार की रिपोर्ट
20251017165614209622181.mp4
