यूपी प्रतापगढ़। केरल के आईटी प्रोफेशनल आनंदु अजी ने आत्महत्या से पहले अपनी अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि RSS से जुड़े लोग उनके साथ बचपन से शारीरिक शोषण कर रहे थे। इस अमानवीय घटना के विरोध में NSUI द्वारा RSS का पुतला दहन किया गया था।लेकिन उसी के प्रतिशोध में उसी दिन वाराणसी पुलिस ने NSUI के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल और जिलाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। भाजपा और RSS जिस तरह लगातार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा हैं, वह निंदनीय ही नहीं, बल्कि देश के संविधान और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है। इसी अन्याय के विरोध में NSUI प्रतापगढ़ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में NSUI जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा, MDPG कॉलेज के इकाई अध्यक्ष शिवांशु भट्ट, कपिल ओझा, हरी प्रसाद उपाध्याय, सलमान खान, मो. इदरीश, वैभव पटेल और अन्य साथी भाग लेकर लोकतंत्र की रक्षा और हमारे क्रांतिकारी साथियों की रिहाई की माँग को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद की। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251016221723180261835.mp4