फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़ । उद्योग विभाग के संयोजकता में राजकीय इण्टर कॉलेज में चल रहे स्वदेशी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 14 अक्टूबर देर सायंकाल मुशायरा/कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कई नामचीन शायरों द्वारा अपने मुजाहरे की प्रस्तुतीकरण की गई जिसमे प्रमुख रूप से आफताव जौनपुरी द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता पर काव्यपाठ किया गया, जिस पर दर्शकों द्वारा भरपूर तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में शायर/कवि डॉ० राजेन्द्र सिंह, तनवीर फात्मा, मो० अनाम, डॉ० नागेन्द्र अनुज, सुनील प्रभाकर, राजमूर्ति शौरभ, राजेश प्रतापगढ़ी, तलहा नाविश, शादिया इकरा द्वारा अपना काव्यपाठ कर दर्शकों का मनोरंजन किया गया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन डा0 मो0 अनीश एवं मो० अनाम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी कवियों एवं शायरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एच०एन० सिंह सहायक आयुक्त उद्योग, मुकेश चन्द्र मौर्य अपर सांख्यकीय अधिकारी, देवराज सहायक प्रबन्धक, अजय शर्मा प्रधान सहायक, कफील अहमद के साथ समाज सेवी रोशन लाल उमरवैश्य उपस्थित थे। मेले में पूरे दिन दर्शको का आवागमन चलता रहा, उनके द्वारा अन्य दिनों की अपेक्षा उस दिन स्वदेशी वस्तुओं की ज्यादा खरीदी की गई। राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित स्वदेशी मेले में 15 अक्टूबर को खरीददारी के लिए लोग भारी संख्या में निरंतर आये एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए भी भारी भीड़ रही है। दिनांक 10 अक्टूबर तक 50 स्टाल लगे थे जो मेले की सफलता के कारण बढ़कर 65 स्टाल हो गए। लोग स्वदेशी सामग्रियों का जैसे बच्चों के खिलौने ,साड़ियां, चादर, कंबल ,फुटवियर्स, अचार ,मुरब्बा, सॉफ्ट टॉय आदि की खरीदारी कर रहे है। मेले में खाने पीने के स्टाल और बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि भी लगाए गए हैं। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


