फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गाजीपुर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज दिन गुरुवार को जनपद गाज़ीपुर में बीसी सखी के साथ संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ. मनोज कुमार, (जिला प्रोबेशन अधिकारी) संजय सोनी, वन स्टॉप सेंटर (मैनेजर) प्रियंका प्रजापति, सीएचएल समन्वयक संतोष सिंह, तथा बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्मिकों के साथ- साथ जनपद की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की बैंक सखियों ने सहभागिता की । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 1076, 102, 108) तथा साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता के विषय में जानकारी प्रदान की गई । वहीं बैंक सखियों को बैंकिंग सेवाओं में उनकी भूमिका, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान तथा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों हेतु प्रोत्साहित किया गया । जबकि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना रहा । इसी क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों मरदह, मनिहारी, बराचवर, बिरनों , मुहम्मदाबाद, जखनियां, एवं विभिन्न विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए विशिष्ट उपलब्धियों हेतु महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय में भी बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी प्रदान किया गया । इसी क्रम में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के दौरान यूपी ट्रेड स्वदेशी मेला लंका गाजीपुर में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु जागरूकता कार्यक्रम उद्योग विभाग आयोजीत किया गया। कार्यक्रम में 05 महिलाओं को सिलाई मशीन, 02 महिलाओं - शीतल यादव, बिंदु कुमारी को लोन दिया गया, तथा 02 महिला उद्यमियों -रेहाना परवीन, फातिमा खातून को उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया। सुजीत कुमार सिंह 151164525
