फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार देव कुमार यादव, डीसी मनरेगा सन्तोष कुमार सिंह के साथ एनआईआरडीपीआर हैदराबाद द्वारा नामित नेशनल रिसोर्स पर्सन प्रकाश खोखर व जितेंद्र एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा, आरसेटी डायरेक्टर तथा जिला मिशन प्रबंधक संजय, सुमन, प्रभारी जिला मिशन प्रबंधक उमेश कुमार, नफ़ीश, सुरेन्द्र और राजबहादुर के साथ-साथ विकास खंड से ब्लॉक मिशन प्रबंधक, बैंक सखी सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन पर जानकारी देते हुए बैंकर्स के साथ समूहों को समस्त अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद के सभी बैंकों के जिला समन्वयक विभिन्न शाखा के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहे। नेशनल रिसोर्स पर्सन प्रकाश खोखर व जितेंद्र के द्वारा वित्तीय समावेशन, बैंक लिंकेज, डिजिटल फाइनेंस, इंटरप्राइजेज फाइनेंसिंग पर जानकारी दी गई तथा जिले के आर्थिक एवं समाजिक विकास में स्वयं सहायता समूह व संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला गया एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को प्राप्त होने वाले रिवाल्विंग फण्ड एवं सामुदायिक निवेश निधि, सी०सी०एल०, बैंक सखी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। एनआरएलएम के अंतर्गत शाखा पर पदस्थापित बैंक सखी भी उपस्थित रहीं और अपनी समस्याओं को रखते हुए अपनी जानकारी में बढ़ोत्तरी की। एलडीएम के द्वारा बैंकों में लंबित सीसीएल पत्रावली के निस्तारण हेतु बैंकों को निर्देशित किया गया। साथ ही शाखा प्रबंधकों के द्वारा भी अपनी समस्याएं साझा की गई जिसका निदान एनआरपी के द्वारा किया गया। कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों, जिला मिशन प्रबंधको और ब्लॉक मिशन प्रबंधको के साथ बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उपायुक्त स्वतंः रोजगार देव कुमार यादव के द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यशाला के उदेश्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा बैंकर्स के सहयोग से ही स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाया जाना है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

