फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। थाना कोहंडौर क्षेत्र के ग्राम पूरब पट्टी भनईपुर निवासी अंजली सिंह किन्नर बधाई मांगकर अपना जीवनयापन करती हैं। वह गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 8–10 वर्ष पूर्व नरगिस किन्नर ने उनका अपहरण कर उन्हें जबरन अपने पास रखा था। किसी तरह अंजली वहां से भागकर अपने घर पहुंची और कोहंडौर थाने में घटना की जानकारी दी, परंतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता के अनुसार, तब से नरगिस बार-बार उसे उठवा लेती रही और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती रही। अंजली सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे लालगंज बैसवारा निवासी हिना किन्नर ने फोन कर मीटिंग के बहाने बुलाया। हिना के घर पहुंचने पर नरगिस किन्नर भी वहां पहुंची और धमकी देते हुए कहा कि “जेल की रोटी खा लूंगी लेकिन तुम्हें जान से मरवा दूंगी।” यह पूरी घटना हिना के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है। पीड़िता अंजली सिंह किन्नर ने आरोप लगाया कि नरगिस किन्नर, प्रिंस मिश्रा उर्फ कृष्णा और अन्य सहयोगियों ने उसे बंधक बनाकर कहा कि यदि प्रतापगढ़ में काम करना है तो धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनो, अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी। अंजली के अनुसार, नरगिस ने उसे पूजा-पाठ करने से रोकते हुए नमाज पढ़ने और गोमांस खाने के लिए मजबूर किया। किसी तरह वह वहां से भाग निकली। अंजली सिंह का कहना है कि नरगिस किन्नर अपने धंधे को बढ़ाने के लिए बाहर से लड़कों को बुलाकर उनका लिंग परिवर्तन करवा रही है, जिनकी पहचान व राज्य की जानकारी तक नहीं है। पीड़िता ने बताया कि उसके पास कुछ रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्य मौजूद हैं जिन्हें वह पुलिस को सौंपेगी। उसने चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेगी।पीड़िता ने प्रशासन पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया है और कहा कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों से गुहार लगाएगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
