कस्बा शहजादपुर में तैनात बिजली विभाग जहां एक ओर आम जनता को नियम-कायदे का हवाला देकर ₹25,000 बकाया पर नया कनेक्शन देने से साफ इनकार करते हैं, वहीं दूसरी ओर रसूखदारों पर विभाग की मेहरबानी खुलकर देखने को मिल रही है।बिजली विभाग के जेई साहब ने तो नियमों की किताब को जैसे अपनी जेब में रख लिया है — जब चाहा खोली, जब चाहा बंद कर दी! सूत्रों के अनुसार, दोस्तपुर चौराहे पर मेहंदी हसन का लगभग ₹1.5 लाख बकाया होने के बावजूद नया कनेक्शन जारी कर दिया गया। यही नहीं, पुलिस बूथ के बगल साधु सेठ के मकान पर भी डेढ़ लाख रुपए से अधिक बकाया होने के बाद विभाग ने दूसरा कनेक्शन दे डाला।जब आम उपभोक्ता का ₹25,000 बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, तो लाखों बकायेदारों को वीआईपी छूट किस नियम के तहत दी गई?स्थानीय लोगों का कहना है कि “यह तो महज एक बानगी है, बाकी तो पूरी कहानी जेई साहब की मेहरबानियों में दबी हुई है।”विभाग में नियम गरीब पर सख्त, और रसूखदार पर नरम!अब देखना यह है कि क्या विभाग के उच्च अधिकारी इस दोहरे मापदंड पर कार्रवाई करेंगे या फिर मामला फिर से फाइलों में ठंडा पड़ जाएगा। नन्द किशोर शर्मा रिपोर्ट

