सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में भूकम्प जैसी आपदाओं से निपटने हेतु मॉक ड्रिल किया गया आयोजन
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रतापगढ़ एवं 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में भूकम्प विषय पर आधारित जानकारी दी गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, डिप्टी कमान्डर एनडीआरएफ अनिल पाल, डिप्टी कमान्डर एनडीआरएफ मेडिकल टीम डा0 विदुषी सहगल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। एनडीआरएफ टीम के सुधीर द्वारा टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से अधिकारियों को एनडीआरएफ के परिचय और भूमिका, जिले की भेद्यता प्रोफाइल, विभिन्न हितधारकों के पास संसाधनों की उपलब्धता, अन्य हितधारकों की भूमिका और कार्य, अभ्यास का परिद्श्य और क्रम, आईडीआरएन पोर्टल के अद्यतनीकरण पर चर्चा एवं जानकारी दी गयी। डिप्टी कमाण्डर एनडीआरएफ अमित पाल द्वारा भूकम्प के दौरान क्या करें-क्या न करें के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने कहा कि भूकम्प के सम्बन्ध में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को जागरूक होना चाहिये कि यदि किसी भी परिस्थिति में आपदा जैसी घटनायें सामने आये तो हमें अपने आस-पास के लोगों के बारे में जानकारी होनी चाहिये जिससे आवश्यकता पड़ने पर मदद ली जा सके। जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी ने भी आपदा के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके उपरान्त जनपद प्रतापगढ़ के सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में भूकम्प जैसी आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव, राहत एवं त्वरित प्रतिक्रिया की जानकारी देना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञ टीम द्वारा विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आग, भूकम्प जैसी आपदाओं के समय सुरक्षित रूप से बाहर निकलने एवं दूसरों की मदद करने के तरीके सिखाये गये। मौके पर सभी को आपदा के दौरान धैर्य बनाये रखने, प्राथमिक उपचार करने तथा प्रशासनिक मदद हेतु हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। मौके पर विद्यालय के छात्रों ने आपात स्थिति में निकासी अभ्यास से सीखा कि कैसे किसी भी आपदा के समय संयम और सतर्कता के साथ कार्य किया जा सकता है।
प्रतापगढ़ जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया। ड्रिल के दौरान भूकम्प के परिदृश्य पर एनसीसी, होमगार्ड और सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के स्कूल छात्रों द्वारा 12 सतही पीड़ितों को बचाया गया और अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाई गयी। इसके अलावा एनडीआरएफ टीम द्वारा सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के स्कूल भवन की विभिन्न मंजिलों में 04 पीड़ितों को बचाया गया। अभ्यास एक आपातकालीन अलार्म के साथ शुरू हुआ, फंसे हुये पीड़ितों को निकालने के लिये विशेष प्रतिक्रिया हेतु एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। डीडीएमए द्वारा ईओसी को सक्रिय किया गया, स्टेजिंग क्षेत्र की स्थापना की गयी, सभी हितधारक स्टेजिंग क्षेत्र में पहुॅचे। कमांड पोस्ट, बीओओ, चिकित्सा पोस्ट और संचार पोस्ट की स्थापना की गयी, घटना स्थल का आकलन कर घटना कमांडर से जानकारी एकत्र कर कार्यो का वितरण किया गया। घटना स्थल की सुरक्षा और खतरे की पहचान की गयी, फंसे हुये पीड़ितों तक पहुॅचने के लिये एनडीआरएफ टीम को हेलिंग सर्च का उपयोग करके बुलाया गया, रस्सी बचाव विधि द्वारा ढही हुई संरचनाओं और विभिन्न मंजिलो से पीड़ितों को निकाला गया। रस्सी बचाव तकनीक की मदद से ढही हुई इमारत से 04 पीड़ितों (जिनमें 01 बेहोश और 03 होश में) को बाहर निकाला गया। इसके बाद निकाले गये पीड़ितों को उनकी स्थिति के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण दिया गया और पीड़ितों के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी के लिये चिकित्सा केन्द्र भेजा गया। पीड़ितों को एम्बुलेन्स द्वारा निकटतम अस्पताल भेजा गया। इस मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, डिप्टी कमान्डर एनडीआरएफ अनिल पाल, डिप्टी कमान्डर एनडीआरएफ मेडिकल टीम डा0 विदुषी सहगल, तहसीलदार सदर अनिल कुमार, अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश, आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049




