ब्रजभूमि की सेवा और धर्मकार्य के प्रति समर्पित व्यक्तित्व, नारायण दास ट्रस्ट एवं गोपाल मंदिर के प्रबंधक बड़े भाई श्री दीपक सिंघल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ आपका जीवन समाजसेवा, भक्ति और कर्मनिष्ठा का प्रेरणास्रोत है। आप सदैव मंदिर की सेवा में, संतों के सान्निध्य में और समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहे हैं। आपकी विनम्रता, सरलता और समर्पण ने न केवल गोपाल मंदिर की व्यवस्था को आदर्श रूप दिया है, बल्कि असंख्य जनमानस के हृदय में श्रद्धा और विश्वास का दीप प्रज्वलित किया है।आज के इस पावन दिवस पर ब्रजधरा से यही प्रार्थना है — श्रीकृष्ण सदैव आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य, यश और समृद्धि का प्रसाद बरसाते रहें। आपका हर दिन नई प्रेरणा, नई ऊर्जा और नई सफलताओं से भरा रहे। जन्मदिन की असीम शुभकामनाएँ — गोपाल मंदिर के सभी समिति की ओर से सादर प्रणाम एवं शुभकामनाएँ । नन्द किशोर शर्मा रिपोर्ट
