फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर अनियंत्रित क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत रुदावल कस्बे के बयाना रोड स्थित शिवालय के पास एक अनियंत्रित क्रेन ने राह चलते युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मढ़ोली निवासी मुकेश चंद पुत्र फागुनी (35) के रूप में हुई है, जो जाटव समाज से था। सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने क्रेन को जप्त कर लिया है तथा चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। देखे भरतपुर से अनेक सिंह की रिपोर्ट

20251016183211822234835.mp4