फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बस्ती। दीपावली पर्व के मद्देनज़र थाना कलवारी पुलिस ने विस्फोटक चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बा गायघाट से दो बोरी में भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि त्योहार के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री व भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने रामकिशोर पुत्र दिनेश चांद निवासी गायघाट को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से दो बोरी में विभिन्न ब्रांड और आकार के पटाखे बरामद हुए, जिनके भंडारण और बिक्री की कोई अनुमति नहीं थी। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व पर सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थों की चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पटाखों का भंडारण, बिक्री या परिवहन किया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राममणि उपाध्याय, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, हेमंत सिंह, राजेश सिंह यादव, विनीत यादव, कपीश राय तथा महिला कांस्टेबल सुभांगी शामिल रहीं। थाना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। राज कुमार वर्मा 151109870
