EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा का मऊ में धरना, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
  • 151173894 - PARMATMA NAND SINGH 0 0
    16 Oct 2025 17:58 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी मऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आवाहन पर आज मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ो भाकपा कार्यकर्ताओं ने जुट कर देश और प्रदेश में दलितों पिछड़ों महिलाओं तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बेलगाम होती जा रही घृणा हिंसा तथा भेदभाव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बड़ी शिद्दत के साथ एक लम्बे समय से अनवरत जारी नौकरशाही सरकार तथा मीडिया घरानों की साम्प्रदायिक जातिवादी उन्माद पैदा करने घोर नफरती उन्मादियों का महिमा मंडन करने तथा हासिये के समाज को डेमोनाइज़ करने की भूमिका के खिलाफ अपने गम और गुस्से को व्यक्त करते हुए उन्होंने सामाजिक न्याय लोकतांत्रिक व धर्म-निरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराईं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर उच्चतम न्यायालय में इजलास पर मुकदमें की सुनवाई कर रहे पीठासीन चीफ जस्टिस पर अपमानजनक हमले के दोषी को दण्डित करने हरियाणा राज्य के अतिरिक्त डी०जी०आला पुलिस अधिकारी स्व०वाई०पूरन कुमार की लोमहर्षक आत्महत्या तथा आश्चर्य जनक परिस्थितियों में मामले की जांच में शामिल इंस्पेक्टर की आत्महत्या की कार्यरत सुप्रीम कोर्ट के जज़ से जांच कराकर दोषी उच्च पदस्थ अधिकारियों को बर्खास्त करने बंथरा में हाल में सरेआम वीभत्स सामूहिक बलात्कार की शिकार छात्रा को न्याय देने व दोषी बेख़ौफ़ बलात्कारियों को दंडित करने तथा रायबरेली में दलित युवक हरिओम बाल्मीकि की नृशंस हत्यारोपियों को सख़्त सज़ा देने और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने तथा साम्प्रदायिक उन्मादियों की आपराधिक गतिविधियों को रोकने में नौकरशाही की आपराधिक निष्क्रियता का संज्ञान ग्रहण करने तथा उनपर कारगर अंकुश लगाने की मांग की गई। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक इम्तियाज अहमद राम सोच यादव विनोद कुमार राय देवेंद्र कुमार मिश्रा रामकुमार भारती राम अवतार सिंह शेख हिसामुद्दीन सुभाषचंद्र गौतम अनीस अहमद अंसारी फखरे आलम राम जीत चौहान राम आशीष चौहान अशोक राजभर मनोरमा देवी गुलाइचा देवी अतवारी देवी रमेश सिंह, जयप्रकाश राम छवि शर्मा अनीस खान इस्हाक़ मास्टर जगजीवन राम इम्तियाज जमील अहमद शमशाद अहमद सुभाष चक्रदेवा जयप्रकाश चौहान सुगन यादव कैलाश चौहान मुनव्वर अली शकील अहमद राम बली राम उदय नारायण राय मंज़र कमाल मुमताज अहमद सोनू यूसुफ चन्दन कुमार राम दरश मुख़्तार वृजमोहन पाण्डेय जगजीवन राम विद्यासागर रमेश भारद्वाज वीरेंद्र राम विजय नारायण राय आदि शामिल हुए।परमात्मा नन्द सिंह 151173894



Subscriber

188101

No. of Visitors

FastMail