वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में इसरो चीफ डॉ. वी नारायणन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तक में इसरो के सैटेलाइट की भूमिका काफी अच्छी रही। भारत की रक्षा में अब ये सैटेलाइट काम आ रहे हैं। विकसित भारत @2047 में स्पेस सेक्टर की भूमिका बड़ी होगी। इसरो चीफ ने कहा कि सभी एकेडमिक, रिसर्च सेंटर और स्टार्टअप मिलकर स्पेस सेक्टर में काम करें। हमारा स्पेस प्रोग्राम निखरेगा। हमारा स्पेस प्रोग्राम 50 साल पहले साइकिल से शुरू हुआ था और अब चंद्रमा की लैंडिंग तक आ चुका है। जी20 देशों के लिए सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहे हैं। अब हमें किसी दूसरे देश या स्पेस सेंटर की जरूरत नहीं पड़ती। चंद्रयान 3 पूरी तरह से स्वदेशी था। भारत पहले देश बना जिसने चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की। अभी तक देश में 133 से ज्यादा सैटेलाइट्स बन चुके हैं। 34 स्थानों पर लॉन्चिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं।
।