वाराणसी जिले ट्रेनों की लेटलतीफी को दूर करने के लिए रेल मंडलों के बीच समन्वय स्थापित करने की बात पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने कही है। इसके अलावा स्टेशनों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से स्टेशनों के सभी प्लेटफॉर्मों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। महाप्रबंधक ने बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण कर ट्रेनों के संचलन, यात्री सुविधाओं की हकीकत जानी। महाप्रबंधक ने बनारस स्टेशन पर वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, सामान्य यात्री हाल एस्केलेटर, लिफ्ट, पैदल उपरिगामी पुल को देखा। इस दौरान स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी मॉनीटरिंग केंद्र का भी निरीक्षण किया। फिर वे वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां खड़ी कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के रेक की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफॉर्म, वाटर बूथ, साईंनेजेस आदि देखा।
