EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अब बिना पति के भी हज पर जा सकेंगी महिलाएं, 31 अक्तूबर तक कर सकती हैं आवेदन
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    16 Oct 2025 17:03 PM



वाराणसी। हज सफर पर बिना पति के भी महिलाएं जा सकती हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उनके 500 सीटें आवंटित की हैं। इच्छुक महिलाएं बृहस्पतिवार से 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद उन्हें हजयात्रा की रकम जमा करनी होगी।उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के को-ऑडिनेटर हाजी अरमान अहमद ने बताया कि हज कमेटी ने बिना पति के श्रेणी में महिलाओं के जाने के लिए 500 सीटें आवंटित की है। ऐसी महिलाएं जिनके शौहर के साथ उनका पासपोर्ट समय से जारी नहीं हो पाया हो और वे हज फॉर्म नहीं भर पाए हों या अन्य किसी कारणों से वंचित हैं वे ही हज कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि वे महिलाएं जा सकती हैं, जिन्होंने पहले हज कमेटी या प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिये हज न किया हो। महिलाएं हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर तक होनी चाहिए। सीट से अधिक आवेदन आने पर ऑनलाइन लाटरी से चयन होगा।  

Now women can perform Hajj Yatra without their husbands in varanasi



Subscriber

188051

No. of Visitors

FastMail