EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

17.4 मीटर में होगी सड़क, फुटपाथ और नाली; वायरल हो रहा ले आउट
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    16 Oct 2025 17:03 PM



वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण योजना में 17.4 मीटर में सड़क, फुटपाथ और नाली होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के अनुसार दालमंडी में दोनों तरफ 10 (पांच-पांच) मीटर की सड़क, 6.4 (3.2-3.2) मीटर का फुटपाथ और एक (आधा-आधा) मीटर की केसी ड्रेन नाली है। इस प्रकार कुल 17.4 मीटर में काम होगा। फुटपाथ के नीचे सभी जनसुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा। साथ ही चौक थाने में खुले कैंप कार्यालय को जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है।दालमंडी इलाके में सर्वे के लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गई। व्यवसायियों की शंकाएं दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। दालमंडी इलाके में चल रही सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया को लेकर सोमवार को प्रशासनिक हलचल तेज रही। व्यवसायियों की शंकाओं को दूर करने और जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रशासनिक टीम दालमंडी पहुंची। टीम में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के अधिकारी शामिल रहे।  अधिकारियों ने दालमंडी से नई सड़क तक के क्षेत्र का सर्वे किया और भवन स्वामियों से वार्ता की। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी समस्याएं और आपत्तियां अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के सर्वे और वार्ता के आधार पर चौड़ीकरण कार्रवाई का फाइनल प्लान तैयार किया जा रहा है। सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त बैठक भी की गई। प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई से पहले सभी पक्षों को पूरा अवसर दिया जाएगा और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा।

दालमंडी का ले आउट वायरल 

दालमंडी का एक ले आउट वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि 225 करोड़ से लागत से 17 मीटर सड़क चौड़ी होगी। सड़क के मध्य से 8.5 मीटर दोनों ओर सड़क होगी।

Dal Mandi Widening Scheme Road and footpath and drain will be in 17.4 meters Layout viral



Subscriber

188051

No. of Visitors

FastMail