वाराणसी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के समन्वय से 13 से 15 अक्तूबर तक गौतमबुद्ध नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई सब-जूनियर बालक अंतर मंडलीय स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में वाराणसी मंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंध्याचल मंडल की टीम को 33-23 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के दौरान वाराणसी मंडल की टीम ने पहले मुकाबले में उन्होंने बरेली मंडल को 28-8 के एकतरफा स्कोर से हराया। इसके बाद टीम ने अयोध्या मंडल को 32-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपनी लय कायम रखते हुए बस्ती मंडल को 47-23 के बड़े अंतर से पराजित किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम का सामना गोरखपुर मंडल से हुआ, जिसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने 47-14 के जबरदस्त स्कोर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने पूरी रणनीति और तालमेल के साथ खेलते हुए विंध्याचल मंडल को 33-23 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
टीम के कोच रजत सिंह ने खिलाड़ियों को अनुशासन, फिटनेस और टीमवर्क के बल पर जीत का सूत्र बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर खेल निदेशालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद शमीम, क्रीड़ा अधिकारी परवेज, जिला कबड्डी एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नागर, जयशंकर पांडेय, अमित यादव मौजूद रहे। इस जानकारी की पुष्टि उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने की।