EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वाराणसी मंडल की कबड्डी टीम ने फाइनल में विंध्याचल मंडल को 33-23 के स्कोर से हराया
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    16 Oct 2025 17:03 PM



वाराणसी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के समन्वय से 13 से 15 अक्तूबर तक गौतमबुद्ध नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई सब-जूनियर बालक अंतर मंडलीय स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में वाराणसी मंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंध्याचल मंडल की टीम को 33-23 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के दौरान वाराणसी मंडल की टीम ने पहले मुकाबले में उन्होंने बरेली मंडल को 28-8 के एकतरफा स्कोर से हराया। इसके बाद टीम ने अयोध्या मंडल को 32-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपनी लय कायम रखते हुए बस्ती मंडल को 47-23 के बड़े अंतर से पराजित किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम का सामना गोरखपुर मंडल से हुआ, जिसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने 47-14 के जबरदस्त स्कोर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने पूरी रणनीति और तालमेल के साथ खेलते हुए विंध्याचल मंडल को 33-23 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। 

टीम के कोच रजत सिंह ने खिलाड़ियों को अनुशासन, फिटनेस और टीमवर्क के बल पर जीत का सूत्र बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर खेल निदेशालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद शमीम, क्रीड़ा अधिकारी परवेज, जिला कबड्डी एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नागर, जयशंकर पांडेय, अमित यादव मौजूद रहे। इस जानकारी की पुष्टि उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने की।

बहरीन में हैंडबॉल खेलेंगी नैना और कोमल

वाराणसी जिले की दो बेटियां नैना यादव और कोमल राय एशिया यूथ गेम्स में भारत की महिला हैंडबॉल टीम का हिस्सा बनकर बहरीन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 22 से 31 अक्तूबर तक होगी। इसमें पूरे एशिया से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दोनों ही खिलाड़ी साधारण परिवारों से ताल्लुक रखती हैं। नैना और कोमल के पिता मजदूरी करते हैं। यह दोनों खिलाड़ियों के कॅरिअर का तीसरा विदेशी दौरा है। 

प्रादेशिक हैंडबॉल में वाराणसी ने मिर्जापुर को 9-2 गोल से हराया
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चौदह मुकाबले हुए। इसमें उद्घाटन मैच अयोध्या बनाम देवीपाटन मंडल के बीच हुआ। इसमें अयोध्या ने देवीपाटन को 10-2 से हराया। दूसरा मुकाबला मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के बीच हुआ। इसमें वाराणसी मंडल ने मिर्जापुर को 09-2 से हराकर जीत दर्ज की।

यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 18 अक्तूबर तक होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। तीसरे मैच में मेरठ मंडल ने कानपुर मंडल को 16-9 से हरा दिया। चौथा मुकाबला अमेठी छात्रावास और अलीगढ़ मंडल के बीच हुआ। इसमें अमेठी की टीम ने 13-6 से जीत दर्ज की। पांचवें मैच में प्रयागराज मंडल ने आगरा मंडल को एकतरफा मुकाबले में 20-05 से मात दी। छठा मुकाबला लखनऊ बनाम देवीपाटन मंडल के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ ने 20-4 के से जीत हासिल की।

राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची वाराणसी

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबले बृहस्पतिवार को खेले जाएंगे। पहले क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने अलीगढ़ को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। खेल के तीसरे ही मिनट में अलीगढ़ की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की। खेल के 10वें मिनट में वाराणसी के इंद्रदेव कनौजिया ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। खेल के 49वें मिनट में वाराणसी के शनि कनौजिया ने टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। अलीगढ़ ने खेल के 63वें मिनट में एक तेज़ प्रति-आक्रमण के दौरान गोल दागकर स्कोर को 2-2 से बराबर कर लिया। 75वें मिनट में वाराणसी को पेनल्टी का मौका मिला, जिसे संजोग यादव ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को निर्णायक 3-2 की बढ़त दिला दी। 

Sports News of Varanasi division Kabaddi team defeated Vindhyachal division in final by score of 33-23



Subscriber

188051

No. of Visitors

FastMail