मध्य प्रदेश के ग्राम कोल्हेरा पंचायत धीरे-धीरे एक धार्मिक धाम की शक्ल ले रहा है। गांव में पुराने और नए कई मंदिरों का निर्माण हुआ है, जिससे पूरा गांव अब मथुरा-वृंदावन की तरह पावन स्थल बन गया है। गांव में ठाकुर जी, राम राम लाल जी, भोले शंकर बाग वाले शंकर बाबा, सराय वाली माता, डांगी बाबा, छौकर बाबा, हनुमान जी, भूमिया बाबा, पोखर वाले बाबा और भैरव बाबा के मंदिर हैं। महंत महाराज जी ने बताया कि गांव धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बन चुका है। वर्ष भर श्रीमद्भागवत कथा, भगवान राम का जन्म उत्सव और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें पूरे गांव के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। देखें मुरैना से सोमतिया बघेल की खास रिपोर्ट

20251016163651135283183.mp4