EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बच्चों ने कहा—हर पौधा हमारी जिंदगी, हरियाली हमारी जिम्मेदारी
  • 151166686 - LAIK AFTAB 0 0
    16 Oct 2025 15:33 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र भगवती धाम इंटर कालेज खरगीपुर पियरी में बच्चों ने विद्यालय में लगाए पौधे, साथ ही उनका संरक्षण करने का लिया संकल्प एक पेड़ एक जिंदगी मुहिम के तहत बच्चों और टीचरों ने पौधारोपण किया। इस दौरान बच्चों और टीचरों ने लगाए गए पौधों का संरक्षण करने का भी संकल्प लिया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। पेड़ पौधों से हम सभी को बहुत कुछ मिलता है परंतु जिस तरह से पौधों की संख्या कम हो रही है, उसे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना अपनी आदत में शुमार करें। सुविधानुसार जब भी मौका मिले, एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित रूप से देखभाल करें। पौधा केवल हमें आक्सीजन ही नहीं देता है, बल्कि बहुत सी जरूरतों की पूर्ति भी करता है। पौधारोपण करने के बाद उनकी निरंतर देखभाल करने की आदत बन सके। उन्होंने बच्चों का ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने अन्य को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कैलाश नाथ यादव ने कहा कि पौधे लगाकर ही धरती को हरा-भरा बनाया जा सकता है। पेड़ों से कितने लाभ हैं यह सभी को पता है। पौधे लगाने का अर्थ यह नहीं है कि एक बार लगाकार उनकी देखभाल ही की जाए। जब तक कि वे बड़े हो जाए, उनकी देखभाल करनी चाहिए। पौधारोपण में छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े बच्चों ने भी भाग लिया। पौधारोपण को लेकर बच्चें भी उत्साहित थे। पौधों के अनेक फायदे हैं. पेड़, पौधे पर्यावरण को संतुलित तो करता ही है हमारे लिए ऑक्सीजन छाया समेत स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पौष्टिक फल भी देता है. विद्यालय में आम,नींबू , बेल का भी वृक्ष लगाया गया. इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, कैलाश नाथ यादव, अरविंद सिंह, मदन, अरविंद कुमार, रणजीत सिंह,पंकज सिंह, जुगुनू ,सुमन,रामजनम, अजय,धीरज,बलवंत सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686



Subscriber

188134

No. of Visitors

FastMail