थाना गोरमी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। फरियादी ने रिपोर्ट दी थी कि रात 11 बजे से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर ने उसके घर से बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात और ₹7,000 नगदी चोरी कर ली। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित पादव के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। घटना स्थल पर जांच, भौतिक साक्ष्य और पूछताछ के बाद एक आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म कबूल किया और पुलिस ने ₹30 लाख मूल्य के सोने-चाँदी के आभूषण और ₹2,000 नगदी जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। देखें भिण्ड से कपिल त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
वाइटः एसडीओपी रविन्द्र वस्कले

20251016153127606755013.mp4
20251016153133544882415.mp4
20251016153139458655477.mp4
20251016153151829383362.mp4