यूपी हापुड़ तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम अथसानी रॉयल पब्लिक स्कूल प्रोग्राम में बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य होते हैं! अपनी योग्यता से अपने माता-पिता स्कूल शिक्षक व क्षेत्र का नाम रोशन करें, मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त करें, रॉयल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल टॉप किया था उन बच्चों को स्टेज पर बुलाकर शील्ड देकर सम्मानित किया, कहां बच्चे देश का भविष्य होते हैं यह आगे चलकर अपने ग्राम का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे तभी क्षेत्र आगे चलकर तरक्की करेगा, बच्चों के अभिभावक व शिक्षक, जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ अली, नोज़र प्रधान, फैजान प्रधान वह सम्मानित लोगों ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया जाबिर अली डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डेली हापुड़ 151044786
