उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर
प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के मियां पुरा में भरत मिलाप मेले का आयोजन किया गया जहां पर आस्था व भाव का प्रतीक देखा गया और वही पर श्रद्धांलुओ की भारी भीड़ जमा रही। आपको बता दें कि थाना सराय ममरेज क्षेत्र के मियां पुरा बाजार में हजारों श्रद्धांलुओ की आस्था का प्रतीक भरत मिलाप सोमवार को देर रात संपन्न हो गया और मियां का पूरा में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत,और शत्रुघ्न के ऐतिहासिक मिलन के साथ ही समूचे बाजार में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा और भगवान श्रीराम और भाई भरत की झांकी को देखते ही जय श्रीराम के जयकारों से समूचा मेला गुंजायमान हो गया और इस भावपूर्ण दृश्य को देखकर भक्तों की आंखे खुली रह गई। बाजार की सड़कों पर हजारों श्रद्धांलु भगवान श्री राम और भरत के मिलन के साक्षी बने । हनुमान दल चौकी समिति मियां का पूरा के मंच पर पहुंचकर मेले का उद्घाटन मुख्य आतिथ्य A C P हंडिया सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि थाना सराय ममरेज प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा रहे। और भरत मिलाप के अवसर पर कलात्मक झांकिया मेले में आये हुए श्रद्धांलुओ के लिए खास आकर्षण का केंद्र रही और रातभर चलने वाले इस आयोजन में हनुमान दल चौकी समिति मियां का पूरा ,शंकर दल चौकी समिति मियां का पूरा ,रामलाल चौकी दल समिति मियां का पूरा, विनायक चौकी समिति मियां का पूरा, और पवन पुत्र हनुमान सहित अन्य झांकियों नें लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शांति सुरक्षा के मद्देनजर सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुमार सिंह, थाना सराय ममरेज प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा, जंघई चौकी प्रभारी उमाकांत यादव पुलिस टीम के साथ मौजूद रहें। नाके नाके पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मेले में रात भर ACP हंडिया सुनील कुमार सिंह व थाना सराय ममरेज प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा मय फोर्स घुमते रहे और अराजक तत्वो पर पैनी नजर रखे हुए थे। मेले में निकाली गई कलात्मक झांकियों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया और मेले में लगाये गए मिकी माउस ड्रैगन बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे और मेला मियां का पूरा पेट्रोल टंकी से शुरू होकर मियां का पुरा चौराहा मियां का पूरा बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पर संपन्न हुआ इस मौके पर विद्युत विभाग उपखंड साथर के उपखंड अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला व अवर अभियंता चंपापुर सुधीर कुमार और अवर अभियंता कटहरा मुकेश कुमार मौर्य व अवर अभियंता धनुपूर संजय यादव सहित विद्युत विभाग कि टीम सहित मेले में मौजूद रहे और वही पर भोलानाथ केसरवानी, पप्पू जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल गंगा पार प्रयागराज , पंकज केसरवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष मियां का पूरा विजय कुमार साहू महामंत्री मियां का पूरा महेश चंद्र केसरवानी विकास चंद्र प्रभु नाथ केसरवानी प्रबंधक मियां का पूरा राधेश्याम केसरवानी सोमेश सुरेश मा दशरथ विवेक राजेश सोनी राजकुमार पटेल बलवंत समेत कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए सभी के प्रति आभार जताया गया।
प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20251016082124468286148.mp4
20251016082147512532375.mp4
20251016082240049187773.mp4
20251016082410202836884.mp4
2025101608242929781356.mp4
20251016082454222787030.mp4
20251016082629822488864.mp4
20251016082800718205868.mp4
20251016082905993662617.mp4
20251016083054163442221.mp4
20251016083134926154205.mp4
20251016083215723520128.mp4
20251016083328289356145.mp4