संतकबीरनगर (बखिरा)। पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस ने त्योहारी अवधि से पहले चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दो स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 100 किलो (06 बोरी) अवैध पटाखा जब्त किया। इस मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम को अवैध पटाखा बेचने और भंडारण की सूचना एक विशेष मुखबिर से मिली। तुरंत की गई कार्रवाई में नन्दौर बाजार एवं सहजनवा तिराहा से कुल 04 बोरी (~75 किग्रा) व 02 बोरी (~25 किग्रा) में रखे पटाखे बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त
👉अर्जुन बरनवाल, पुत्र रामसुरेश बरनवाल — ग्राम नावध, थाना बखिरा, संतकबीरनगर
👉श्याम बरनवाल, पुत्र रामसुरेश बरनवाल — ग्राम नावध, थाना बखिरा, संतकबीरनगर
👉ओमप्रकाश गुप्ता, पुत्र स्व. गौरीशंकर गुप्ता — ग्राम कस्बा बखिरा, सहजनवा रोड, थाना बखिरा, संतकबीरनगर
दर्ज अभियोग
मु.अ./सं. 386/25 — धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम, 1884
मु.अ./सं. 385/25 — धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम, 1884
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा बरामद पटाखों की तथ्यात्मक जांच व परीक्षण के लिए संबंधित प्राधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है।
बरामदगी का संक्षिप्त ब्यौरा
नन्दौर बाजार से बरामद प्रमुख सामग्री (रिजिस्टर्ड वजनी / पैकिंग के अनुसार):
👉ग्रीन बम — 32 डिब्बे
👉चटाई — 6 पीस
👉क्रेजी नट्स — 13
👉कलर (विभिन्न) — 3 डिब्बे/पीस
👉ग्रेप नट्स सुपरिम — 3 पीस
मोरी छाप/फ्लावर फुट/फेरी छाप आदि — कई प्रकार व मात्रा (विस्तृत सूची पुलिस रेकॉर्ड में दर्ज)
👉बाहुबली स्पेशल सुतली बम, डिलक्स बम, मिसाइल, बोल्बो, आदि विविध पटाखे
👉सहजनवा तिराहा से बरामद प्रमुख सामग्री:
👉आसमानी बम डुअल कोर — 3 पीस
👉जवान टाइम बम — 16 पीस
बूम बूम चटाई, सुमरिम कलर बॉल्स, सुपर डिलाइट, पेपर बम, टक्की छाप, क्रोको डायल, किंग कोबरा आदि — अलग-अलग पैकेट/बंडल
(नोट: बरामदगी की विस्तृत वस्तु सूची व परिमाण पुलिस के लिखित रिकार्ड में दर्ज है।)
गिरफ्तारी करने वाली टीम
👉व0उ0नि0 हरिकेश भारती
👉उ0नि0 राममिलन साहनी
👉का0 लवकेश यादव
👉का0 अंगद यादव
👉का0 प्रमोद शर्मा
👉उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिह
👉का0 बालगोविन्द
👉का0 प्रवेश यादव
पुलिस ने कहा है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ऐसे अवैध पटाखा विक्रेताओं व भंडारकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध स्टॉक की पहचान करों के साथ साथ सुरक्षा मानदण्डों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस का संदेश: नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध पटाखा बिक्री-भण्डारण की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन पर दे सकते हैं — ताकि दुर्घटनाओं और जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।
संभावित सोशल मीडिया हेडलाइन/कॅप्शन
बखिरा पुलिस की सफलता: 100 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखा जब्त, 3 गिरफ्तार।
त्योहार से पहले सुरक्षा सुनिश्चित — अवैध पटाखा विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई। रिपोट - राज कुमार वर्मा 151109870
