EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बस्ती से लाया जा रहा मिलावटी पनीर जब्त,तीन कुंतल से अधिक मात्रा में किया गया नष्ट
Link
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    15 Oct 2025 17:23 PM



सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खाद्य सचल दल ने बस्ती जनपद से लाया जा रहा मिलावटी और दूषित पनीर पकड़ा। यह पनीर लगभग तीन कुंतल से अधिक मात्रा में था, जिसका स्वामी राधेश्याम यादव, निवासी बिलारी रोड, बक्सर (बस्ती) बताया गया है।वाहन संख्या UP 51 AT 9117 से लाया जा रहा यह पनीर हीरालाल डिग्री कॉलेज के पास पकड़ा गया। मौके पर पहुंचे दूसरे मालिक रामगोपाल ने बताया कि पनीर उनकी फैक्ट्री में रिफाइंड तेल और मिल्क पाउडर से तैयार किया गया था। अधिकारियों ने मौके पर सैंपल लेकर परीक्षण हेतु सुरक्षित किया और शेष लगभग ₹75,000 कीमत का पनीर गड्ढे में दबाकर नष्ट कराया।इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-II सतीश कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल व सच्चिदानंद गुप्ता, तथा पुलिस बल मौजूद रहा। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की खास रिपोर्ट

20251015172150572572440.mp4

20251015172223773616410.mp4



Subscriber

188084

No. of Visitors

FastMail