यूपी रामपुर। आज रामपुर में फिल्म प्रायश्चित – द रॉन्ग लैंड को लेकर एक विशेष मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें बॉम्बे से पधारे फिल्म निर्देशक शेखर उज्जैनवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक शेखर उज्जैनवाल ने बताया कि उनकी रामपुर के मॉडल एवं अभिनेता ऋषभ रस्तोगी से काफी समय पहले मुलाकात हुई थी। उसी समय रामपुर में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म बनाने का विचार सामने आया था। अब यह सपना साकार होता दिख रहा है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग वर्तमान में रामपुर की विभिन्न लोकेशनों पर हो रही है। इस फिल्म का निर्माण रामपुर के संजय रस्तोगी, मुरादाबाद से समर अली, और दिल्ली से विक्रम कपूर व रमेश दास द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में संगीत का भी खास योगदान है, जिसे अपनी आवाज से सजाया है चर्चित गायक बिलाल खान ने। निर्देशक उज्जैनवाल ने आगे बताया कि प्रायश्चित – द रॉन्ग लैंड एक सामाजिक सरोकार से जुड़ी कहानी है, जो आज की पीढ़ी को एक गहरा संदेश देगी। फिल्म जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। देखे रामपुर से मुजम्मिल खान की रिपोर्ट 151171378
20251015063529597811046.mp4
20251015064037107182361.mp4
20251015064108991448436.mp4
20251015064244535326523.mp4
20251015064330978477851.mp4
20251015064410683181378.mp4
20251015064821893222821.mp4
