अभी तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है उसमें सूर्यगढ़ा, छपरा, बड़हरा, महनार, बहादुरपुर, कुम्हरार, मधुबनी, मीनापुर, उजियारपुर, जीरादेई, हिलसा, मढ़ौरा, तरैया, गोड़ा, पालीगंज, रून्नीसैदपुर, आरा, शेखपुरा, साहेबगंज, सिवान, गोरियाकोठी, आलमनगर, बरौली एवं कांटी सम्मिलित हैं। उक्त विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दोनों चरणों के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया है।