EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आरएसएस के सौ वर्ष पूर्ण स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
Link
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    14 Oct 2025 20:47 PM



यूपी प्रतापगढ़। स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति का परिचय देते हुए नगर में पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीन कृष्ण ने कहा कि संघ की सौ वर्ष की यात्रा त्याग, तपस्या, निष्ठा, सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि असंख्य स्वयंसेवकों की कठिन साधना और समर्पण के बल पर आज संघ राष्ट्रविरोधी शक्तियों के सामने अडिग खड़ा है। संघ के शताब्दी वर्ष में पंच प्रण — कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजगता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज को विदेशी मानसिकता से मुक्त कर भारतीयता की ओर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कार्यवाह कृष्ण कुमार, जिला सहकार्यवाह रमाशंकर, खंड कार्यवाह नीरज, निवर्तमान विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, पूर्व जिला प्रचारक संजय मिश्र, पूर्व जिला कार्यवाह त्रिलोक मिश्र, ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा , जिला सहकारी संघ समिति अध्यक्ष रानीगंज नीरज ओझा, मीडिया प्रभारी आयुष महेंद्र एवं सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049

20251014204655201537326.mp4

20251014204701949275567.mp4



Subscriber

188043

No. of Visitors

FastMail