यूपी प्रतापगढ़। स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति का परिचय देते हुए नगर में पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीन कृष्ण ने कहा कि संघ की सौ वर्ष की यात्रा त्याग, तपस्या, निष्ठा, सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि असंख्य स्वयंसेवकों की कठिन साधना और समर्पण के बल पर आज संघ राष्ट्रविरोधी शक्तियों के सामने अडिग खड़ा है। संघ के शताब्दी वर्ष में पंच प्रण — कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजगता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज को विदेशी मानसिकता से मुक्त कर भारतीयता की ओर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कार्यवाह कृष्ण कुमार, जिला सहकार्यवाह रमाशंकर, खंड कार्यवाह नीरज, निवर्तमान विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, पूर्व जिला प्रचारक संजय मिश्र, पूर्व जिला कार्यवाह त्रिलोक मिश्र, ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा , जिला सहकारी संघ समिति अध्यक्ष रानीगंज नीरज ओझा, मीडिया प्रभारी आयुष महेंद्र एवं सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049


20251014204655201537326.mp4
20251014204701949275567.mp4