EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडन कैमरा, मां की तस्वीर लेते हुए पकड़ा गया
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    14 Oct 2025 19:19 PM



श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान मंगलवार को एक श्रद्धालु के चश्मे में हिडन कैमरा मिलने से सुरक्षा बलों में हलचल मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल श्रद्धालु से पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर श्रद्धालु को छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु बेनडापुडी प्रुधवी राजू पुत्र बेनडापुडी नागा राजू, निवासी अलाउद्दीन मेनस, बेगमपेट, सिकंदराबाद, हैदराबाद (तेलंगाना), अपने परिवार के साथ रविवार को वाराणसी आया था। उसके साथ उसकी माता बड़ालक्ष्मी (पत्नी स्व. बेनडापुडी नागा राजू), पत्नी मैत्री तथा मामा रवि मौजूद भी थे। ये लोग कचौड़ी गली स्थित होटल शिवाश्रय में ठहरे हुए थे। सभी परिजन सुगम दर्शन का टिकट लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान प्रुधवी राजू द्वारा पहने गए चश्मे में हिडन कैमरा लगा होने की जानकारी पुलिस को मिली। बताया गया कि वे उसी कैमरे से मंदिर परिसर के अंदर अपनी मां की तस्वीरें खींच रहे थे। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रद्धालु को थाना चौक ले जाकर पूछताछ की। जांच के दौरान श्रद्धालु के मोबाइल फोन में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें पाई गईं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएलआईयू और एटीएस की टीमों ने भी पूछताछ की। जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर श्रद्धालु को छोड़ दिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि श्रद्धालु विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Hidden camera found in glasses of devotee at Shri Kashi Vishwanath Temple



Subscriber

188038

No. of Visitors

FastMail