EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दालमंडी चौड़ीकरण से जुड़ी शिकायत लेकर पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय पहुंचे लोग, बताईं समस्याएं
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0 0
    14 Oct 2025 19:19 PM



वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण के कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी मंगलवार को चौक थाने में कैंप कार्यालय लगाकर बैठे। कैंप में पूछताछ के लिए आने वालों की संख्या सुबह से लगातार बढ़ती रही। मौके पर पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर कालीचरण और सहायक बेलदार काशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काफी लोग अपनी समस्याओं को लेकर कैंप में पहुंचे। इनमें अधिकांश लोग दुकानदार और किरायेदार रहे, जो अपने कागजातों से जुड़ी दिक्कतें बता रहे थे। कई लोगों ने शिकायत की है कि चस्पा किए गए नोटिस पर दर्ज आराजी नंबर और उनके स्वामित्व वाले कागजातों में उल्लेखित नंबर मेल नहीं खा रहे हैं। इस प्रकार की गलती को लेकर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों की जांच कर निर्णय उच्च अधिकारी स्तर पर लिया जाएगा। यहां से कुछ संभव नहीं है। 

एडीएम के प्रेसवार्ता के बाद कैंप में पहुंचे शिकायतकर्ता

बता दें कि एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा था कि चौड़ीकरण में 187 भवन चिन्हित किए गए हैं। सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। मौजूदा सड़क के बीच से दोनों ओर 8.7 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने कहा था कि दालमंडी में जिन लोगों के मन जो भी शंका है, हमारे चौक थाने के कार्यालय आएं, हम सभी सवालों के जवाब देंगे।

Dal Mandi widening complaints by People reached PWD camp office in varanasi

 



Subscriber

188038

No. of Visitors

FastMail