वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण के कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी मंगलवार को चौक थाने में कैंप कार्यालय लगाकर बैठे। कैंप में पूछताछ के लिए आने वालों की संख्या सुबह से लगातार बढ़ती रही। मौके पर पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर कालीचरण और सहायक बेलदार काशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काफी लोग अपनी समस्याओं को लेकर कैंप में पहुंचे। इनमें अधिकांश लोग दुकानदार और किरायेदार रहे, जो अपने कागजातों से जुड़ी दिक्कतें बता रहे थे। कई लोगों ने शिकायत की है कि चस्पा किए गए नोटिस पर दर्ज आराजी नंबर और उनके स्वामित्व वाले कागजातों में उल्लेखित नंबर मेल नहीं खा रहे हैं। इस प्रकार की गलती को लेकर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों की जांच कर निर्णय उच्च अधिकारी स्तर पर लिया जाएगा। यहां से कुछ संभव नहीं है।