वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में पार्किंग प्रबंध समिति की बैठक हुई। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव की ओर से प्रस्ताव प्रस्तुत दिया गया। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने अवगत कराया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर 360 कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता को इसे तत्काल ठीक कराने को का निर्देश दिया। बैठक में चौकाघाट से लहरतारा तक निर्मित फ्लाईओवर के नीचे विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल और हरियाली के लिए स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
कहा गया कि बिना नगर निगम की अनुमति के कई स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग चल रही है। तत्काल कार्रवाई के लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया। कोतवाली थाने के सामने पीएसी की गाड़ियां खड़ी होती हैं, यहां नए पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश दिए। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात की ओर से कैंट रोपवे के सामने पार्किंग पर विचार करने के लिए अवगत कराया गया। बताया गया कि पिलर संख्या 49, 50 से बसें यू-टर्न होती हैं। इनके स्थान पर पिलर संख्या 65, 66 के मध्य रेलिंग हटाया जाए। नगर आयुक्त की ओर से कैंट रोपवे के सामने पार्किंग के लिए निर्देशित किया। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि पुलिस लाइन में खड़ी पुरानी गाड़ियों के लिए डंपिंग यार्ड की व्यवस्था की जानी चाहिए। पुरानी गाड़ियों की नीलामी का निर्णय लिया गया। निजी पार्किंग खोलने वालों के लिए भूमि का निर्धारण किया गया। दो पहिया वाहनों के लिए 4 वर्ग मीटर भूमि, 4 पहिया गाड़ी के लिए 23 वर्ग मीटर भूमि और बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि जरूरी है। सड़कों पर नाइट पार्किंग के संबंध में सड़क के किनारे ज्यादा से ज्यादा पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने को निर्देशित किया गया।