फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र कैंथी मार्कंडेय महादेव भूतभावन भगवान की पुनीत पतित पावनी सांस्कृतिक नगरी काशी के उत्तर पूर्वी त्रिकोण पर स्थित गंगा गोमती के पवित्र संगम पर महान तपस्वी महर्षि मार्कंडेय महादेव का 83 वां वार्षिकोत्सव श्रृंगार कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी सोमवार दिनांक तीन नम्बर 2025 को होना निश्चित हुआ है अतः धर्म प्राण सज्जनों (शिव भक्तों) को पूण्य अवसर पर उपस्थित होकर महादेव के दर्शन श्रृंगार में तन-मन-धन से उपस्थित होकर अधिक से अधिक सहयोग कर पूण्य के भागी बने । मार्कंडेय महादेव के उक्त श्रृंगार के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री भवानी नन्दन यति जी महाराज होंगे मार्कंडेय महादेव जी की महाआरती शाम आठ बजे तक शयन आरती रात्रि 11 से 12बजे तक रात्रि-जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम आठ होना सुनिश्चित हुआ है इस आशय की जानकारी मंदिर के अध्यक्ष बजरंगी गिरी जी महाराज व महामंत्री संतोष कुमार गिरि उर्फ पप्पू महराज जी ने दी है साल यह श्रृंगार गोस्वामी समिति व गांव के सहयोग से प्रत्येक वर्ष से होता आ रहा है जिसमें आप सभी उपस्थित होकर अधिक से अधिक पूण्य के भागी बने।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
