यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मारकंडेय महादेव जाने वाले मार्ग पर स्थित कई मकान को ध्वस्त करा दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत की जा रही है।
मकान तोड़े जाने के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि अभी तक मकान का मुआवजा नहीं मिला है, फिर भी प्रशासन जबरन कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक मकान का उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक ध्वस्तीकरण रोका जाए। मकान टूटने वालों में महेंद्र सिंह, गुलाम रसूल, राजू गिरी,सोनू सिंह, दीनदयाल गिरी, करिया यादव, शुभम पांडे, आदि लोगों का मकान तोड़ा गया।मौके पर पुलिस फोर्स के साथ उच्च प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। तनाव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। देखे चौबेपुर से लईक आफताब की रिपोर्ट 151166686
20251014144943882424302.mp4
20251014145027298112677.mp4
20251014145126727624278.mp4
