समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने पूजन कर उतारी आरती
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज से चल रही रामरज यात्रा रात्रि विश्राम कर सुबह चिलबिला आदि जगहों पर होते हुए चिलबिला प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंचने पर हनुमान भक्तों ने भव्य स्वागत किया। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने माल्यार्पण कर आरती उतारी। हनुमान भक्तों ने पुष्पवर्षा की। यात्रा लोकभारती के तत्वाधान में पूर्व कैप्टन सुभाष ओझा कर रहे थे। उनके साथ-साथ यात्रा प्रमुख देवेश तिवारी, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, मनोज ब्रह्मचारी आदि चल रहे थे। स्वागत करने वालों में सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, शनि महाराज, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, सचिन यादव, प्रमोद कुमार, अमन गुप्ता, सिद्धार्थ, हरनाम सिंह, विवेक यादव, सुरेश माली,गोलू, आशीष कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त व मातृ शक्तियों ने रामरज यात्रा पर पुष्पवर्षा कर प्रभु श्री राम का जयकारा लगाए। स्वागत के पश्चात यात्रा सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुई। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

