बंगाल के खड़गपुर में हमारी फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया के रिपोर्टर ,उस जगह पहुंचे जहां,4से5 सालों से भोग सुख राज संगठन। के प्रधान दीपक बेरा जी हर रोज 100, से 150, गरीब,बेबस,बेसहारा व्यक्तियों को मुफ्त में दोपहर का भोजन करते है। इस कार्य के लिए दीपक बेरा जी को हार्दिक शुभ कामना दिया गया। देखे खड़गपुर से वीरू सिंह की रिपोर्ट 151108769
