यूपी हरदोई। विकास खंड टडियावां ग्राम पंचायत शाहपुर मुगल व पुरवा देवरिया का मामला है। सुरेश चरण पुत्र राजा चरण का खेत व गाटा संख्या ही गायब कर दिया गया। जबकि सोलह वर्षो से ये चकबंदी प्रक्रिया लंबित चल रही है। किसान पहले की चकबंदी से ही संतुष्ट है किसान चकबंदी बिल्कुल नही चाहते है। लेकिन कुछ भृष्ट छेत्रिय नेतागणो राजस्व विभाग की मनमानी के चलते बार बार चकबंदी शुरु करा दी जाती है। जबकि खेत पर कब्जा सुरेश चरण पुत्र राजा चरण का ही है जानकारी लेने पर मालूम हुआ की मेरा नंबर ही गायब है ।राजस्व विभाग भृष्ट नेतागणो का पेट भरने के लिए गरीबो और बंचितो का हक छीनकर उन नेतागणो को देना चाहते है। जिनका कभी पेट नही भरता है। एक दो बार किसान भड़क गये राजस्व विभाग के कर्मचारियो एबिडेंस छोड़कर भागना पडा लेकिन किसानो के बचाव मे भारतीय किसान यूनियन भी मैदान मे आ गई है। कई बैठके भी कर चुके है कि किसानो की इच्छा के विरुद्ध चकबंदी बिल्कुल नही होगी. मौके पर उपस्थित सुरेश चरण पुत्र राजा चरण आदि लोग उपस्थित रहे। देखे टडियावां से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
20251013071622277552708.mp4
