EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राज्यमंत्री समाज कल्याण ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नरायनपुर का किया निरीक्षण
Link
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    12 Oct 2025 23:29 PM



मंत्री ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से पूछे सवाल, विद्यलाय में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी

 यूपी प्रतापगढ़। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण द्वारा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नरायनपुर (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय के स्टोर रूम व किचन रूम का निरीक्षण किया एवं बच्चों को दिये जाने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गयी जिस पर मंत्री जी ने भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर करने का निर्देश दिये। कैन्टीन के निरीक्षण में फर्श के पत्थर की पालिस कराने एवं टूटे हुये पत्थर को बदलवाने, पंखे चेन्ज करवाने, अच्छी किस्म की एलईडी लाइट लगवाने व मेज व टेबल की पेन्टिंग के साथ-साथ टेबल व मेज पर लगे सरमाइका को बदलवाकर और अच्छे कलर दार सरमाइका लगाने के निर्देश दियें। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि दीवालों पर अध्यापकों एवं बच्चों के परामर्श से कलात्मक पेन्टिंग करायी जाये। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लास चलवाये जाने के निर्देश दिये। आवासीय बच्चों के कक्ष में मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया और कक्षा-7 के छात्र दुर्गेश, शिवा सरोज आदि की किताबे चेक किये और बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, बच्चों के उत्तर से मंत्री जी सन्तुष्ट थे। इसके अतिरिक्त कक्षा-9 के आवसीय बच्चों के कक्ष में गणित के विभिन्न प्रश्न पीयूष राव, अभय यादव सहित अन्य बच्चों से पूछे गये जिस पर बच्चों द्वारा सही देने पर मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के बच्चों द्वारा ज्वालामुखी, जल शुद्धिकरण, स्वयं से निर्मित मंत्री जी की फोटो, नवीन संसद भवन आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसका मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया जिस पर प्रसन्नता व्यक्त की। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 

 

20251012232350027654150.mp4

20251012232808051212073.mp4

20251012232812614854316.mp4

20251012232856322325276.mp4

20251012232901903255541.mp4



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail