फास्ट न्यूज़ इंडिया, यूपी/इटावा।
जनपद इटावा के कस्बा भरथना व बकेवर में उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
भरथना-बिधूना मार्ग स्थित गोल चक्कर पर पहुँचे प्रभारी मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता “अन्नू” का पदाधिकारियों ने फूलमालाओं व पटका पहनाकर गर्मजोशी से सम्मान किया। इसके बाद बाहरपुरा ग्राम, मोना चौराहा, मोहल्ला मोतीगंज एवं राजागंज में भी मंत्री का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर मंत्री के प्रति अपना समर्थन और उत्साह व्यक्त किया।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री का काफिला बकेवर की ओर रवाना हुआ, जहाँ भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप गौर ‘बंटू’, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल, पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, जिला मंत्री (ओबीसी मोर्चा) सतीश शाक्य, ऋषिराज प्रजापति, सभासद संजू पोरवाल, पंकज दुबे, हरीओम दुबे, कृष्ण हरी दुबे ‘छोटू’, राजेश कुमार, नेक्से पोरवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला इंचार्ज रिपोर्टर : शिवम् कुमार गोस्वामी
आईडी नंबर – 15 116 1313, इटावा
