उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर। प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत हरिपुर मरो गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जहां पर कई जनपदों के नामी ग्रामीण और महिला पहलवानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा रही और वहीं महिला पहलवानों का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा और सबसे बेहतरीन कुश्ती झूसी प्रयागराज के हरेंद्र पहलवान ने कौशांबी के लालता पहलवान को पटखनी देकर हराया और कई पहलवानों की शानदार कुश्ती कराई गई विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया आयोजक कमेटी में चंद्रिका तिवारी दुर्गेश तिवारी रामसेवक तिवारी बालकृष्ण तिवारी सौरभ तिवारी प्रधान छविनाथ तिवारी सुमित तिवारी शिवकुमार तेजस्वी पवन तिवारी करुणाकर तिवारी सूरज तिवारी विकास तिवारी कुलदीप शिवम तिवारी विपिन तिवारी द्वारा सभी लोगों के प्रति आभार जताया गया । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251009110409279358105.mp4
20251009110527237766535.mp4
20251009110628255442158.mp4
20251009110725814133666.mp4
20251009110809528660455.mp4