फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी शाहजहांपुर।सिधौल में महिला भारत्तोलन खेल के द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग शाहजहांपुर द्वारा वेटलिफ्टिंग सेंटर महादुर्ग विकासखंड सिंधौली में सशक्त नारी सशक्त उत्तर प्रदेश के उद्देश्य से आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से महिला एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त एवं सक्षम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार हर प्रकार से उत्तर प्रदेश की आधी आबादी कोआत्मनिर्भर बनाने एवं उनको स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही है ।आज महिलाएं खेल क्षेत्र में ही नहीं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उत्तर प्रदेश की जो महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर रही है उन्हें सरकार नगद धनराशि देकर व नौकरी से भी सम्मान करती है । अभी हाल में ही 20 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के अवसर पर जनपद की भारोत्तोलन खिलाड़ी रोली वर्मा को कलेक्ट्रेट में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के सभी आलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानित कर महिला शक्ति को आगे बढ़ने का आवाहन किया और कहा आज प्रदेश में बेटियां भय मुक्त वातावरण में सांस ले रही है। युवा कल्याण विभाग भी युवतियों को आगे बढ़ाने के लिए खेल व अन्य माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल वर्मा , कोच दीपक वर्मा , मोहम्मद इकराम अली, शिवम कुमार, पूजा गौतम , रूबी बेगम, खुशबू आदि मौजूद रहे। मोहित गुप्ता 151022222
