भिंड। नवागत कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा (2016 बैच, आईएएस) ने पदभार ग्रहण करते ही पत्रकारों से चर्चा की। मीणा भोपाल से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के पद से स्थानांतरित होकर भिंड कलेक्टर बने। उन्होंने जनता की समस्याओं और अधूरे सरकारी कार्यों की समीक्षा करने का भरोसा दिया। हाईवे पर एक्सीडेंट, नल-जल योजनाओं में भ्रष्टाचार और अन्य योजनाओं पर कलेक्टर ने कार्रवाई का संकेत दिया। मीणा ने कहा कि सही फैसलों पर उनकी मोहर जनता के हित में रहेगी।

20251003173658935616806.mp4

20251003173741185110728.mp4