रामपुर। थाना गंज क्षेत्र में पक्का बाग निवासी दानिश नामक युवक पर अपनी पड़ोसी महिला सीमा की नहाते समय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि दानिश पिछले 11 महीनों से सीमा को उस वीडियो के आधार पर धमका रहा था और कहता था कि यदि उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा और उसका पति उसे तलाक दे देगा। आख़िरकार पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने पति राजू को पूरी बात बताई। पति और परिवार के साथ सीमा ने यह मामला पुलिस अधीक्षक रामपुर तक पहुँचाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानागंज में दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच थानागंज के क्राइम इंस्पेक्टर रामवीर को सौंपी गई है। सीमा ने अपनी आवाज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाई है। अब देखना होगा कि पुलिस की कार्रवाई से उसे जल्द न्याय मिल पाता है या नहीं।
2025100221060567986355.mp4
20251002210624373134188.mp4
