फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनरतले गुरुवार को गोष्ठी आयोजित की। अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अलीगढ मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण स्वरुप सक्सेना, राकेश सरन सक्सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय से अवगत कराया। गोष्ठी के दौरान नवल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, जो सैनिकों और किसानों के योगदान को सम्मान देता है। लाल बहादुर शास्त्री ने अपना जीवन स्वतंत्रता संग्राम में बिताया, जिसमें उन्होंने असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना ने बताया कि उन्होंने पुलिस मंत्री के रूप में लाठी चार्ज की जगह पानी की बौछार के प्रयोग की शुरुआत की। रेल मंत्री के तौर पर एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था। कवि मनोज मंजूल ने बताया कि तीस से अधिक वर्षों तक अपनी समर्पित सेवा के दौरान लाल बहादुर शास्त्री अपनी उदार निष्ठा एवं क्षमता के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गए। कार्यक्रम का संचालन कवि मनोज मंजुल ने किया। समापन पर जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने सभी कायस्थ बन्धुओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान कौशल किशोर सक्सेना, नवल किशोर सक्सेना, महेशचंद्र सक्सेना, अचिंत सक्सेना, आदित्य सरन सक्सेना, नवीन सक्सेना, विजय सक्सेना, आलोक कुलश्रेष्ठ, अरविन्द सक्सेना, दीपक सक्सेना, अंशुल जौहरी मौजूद रहे। स्टेट इंचार्ज मोहित गुप्ता 151022222
