फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। भारत विकास परिषद् विशाल शाखा संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कऱ्याओं का पग पूजन कार्यक्रम गोपाल मंदिर में आयोजित हुआ , जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के सह प्रांत प्रचारक सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक ओमप्रकाश, जिला प्रचारक प्रवीण कुमार, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय, काशी प्रांत के आलोक कुमार पाण्डेय के कर कमलों से कन्या पूजन कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद खण्डेलवाल, भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक उदयभानु सिंह ने फलों का वितरण किया, अध्यक्ष अश्विनी कुमार केसरवानी, सचिव शरद केसरवानी कोषाध्यक्ष संजीव आहूजा ने कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, पटरी आदि उपहार वितरित किया। महिला सहभागिता संयोजिका श्रीमती क्षमा खण्डेलवाल के नेतृत्व में सभी महिला सदस्यों श्रीमती पूनम केसरवानी, शकुंतला खण्डेलवाल, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती मीनू खण्डेलवाल, श्रीमती सरोज सिंह, रेखा सिंह, श्रीमती पूनम आहूजा, अनीता पाण्डेय, श्रीमती आशा चतुर्वेदी, मालिनी केसरवानी, सुमन खरे, डॉ. ज्योति केसरवानी, सहित सभी महिला सदस्यों ने पग धुलने के पश्चात् टीका करके आरती उतारी। चुनरी पहनाई,जय माता दी की पट्टिका पहनाने के साथ कन्या उपभोग की वस्तुओं का वितरण किया तथा भोजन कराया। उपस्थित सदस्यों गिरजा शंकर मिश्रा, शिशिर खरे,नारायण प्रसाद खण्डेलवाल, द्वारिका प्रसाद चतुर्वेदी मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़

