ग्वालियर में एक बार फिर सुनाएंगे भागवत कथा पंडित शुभम अग्निहोत्री। ग्वालियर के हजीरा में स्थित इंटक मैरिज गार्डन में चार अक्टूबर से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।यह आयोजन दीन ही दीनानाथ संस्था के सानिध्य में सभी भक्तों के सहयोग से हो रहा है। मथुरा के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित शुभम अग्निहोत्री कथा को श्रवण कराएंगे। कथा का समय मध्यान्ह 2 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।4 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा इंटक मैरिज गार्डन से प्रारंभ होकर बाजार में घूमते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। बताते चलें कि पंडित शुभम अग्निहोत्री कथावाचक इस प्रकार कथा सुनाते हैं कि युवा पीढ़ी भी उनसे प्रभावित हो जाती है और यही कारण है कि उनकी ग्वालियर में निरन्तर पांच कथाएं हो चुकी हैं और यह छठवीं कथा ग्वालियर में होने जा रही है। ग्वालियर में ही अक्टूबर, नवंबर, दिसम्बर और जनवरी तक आगामी कथाएं भी होने वाली हैं। क्षेत्र वासियों से आग्रह है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में कथा को श्रवण करके अपना जीवन धन्य करें और अपने जीवन में पुण्य संचय करें। कथा का फेसबुक और यूट्यूब लाइव प्रसारण भी पंडित शुभम अग्निहोत्री के चैनल पर होगा।जो श्रोतागण दूर के हैं या किसी कारणवश कथा स्थल तक नहीं आ सकते हैं ऐसे श्रोतागण अपने घरों और दुकानों से ही कथा श्रवण का लाभ ले सकते हैं। निवेदक- दीन ही दीनानाथ संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य।
