उत्तराखंड। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में इस वर्ष भी रावण के पुतले का दहन परंपरागत रूप से पुरानी जगह पर ही होगा। दशहरा पर्व को लेकर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को रामलीला कमेटी के स्टेज मैनेजर विमल शर्मा ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाजपुर की 120 वर्ष पुरानी रामलीला में रावण दहन हमेशा से ही सब्जी मंडी में होता रहा है और इस वर्ष भी यह पर्व यहीं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
'सनातनी विरोधी' बताकर किया अफवाहों का खंडन
विमल शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ समय पहले कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर रावण दहन स्थल बदलने की प्रक्रिया को लेकर तरह-तरह की पोस्ट की जा रही थीं। उन्होंने ऐसी पोस्ट करने वाले लोगों को सनातनी विरोधी बताते हुए कहा कि वे लोग हिंदू समाज के त्योहारों को समाप्त करने पर तुले हुए हैं। कमेटी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा और सीओ विभव सैनी के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि रावण के पुतले का दहन पुरानी जगह पर ही होगा। इस निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि बाजपुर में सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया जाएगा और सब्जी मंडी में ही बुराई पर अच्छाई की जीत का यह महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शाहनूर अली 151045804
