वार्ड-नगवाँ, मारूति नगर कॉलोनी, साई बाबा मंदिर के पास, एच०एफ०एल० क्षेत्रान्तर्गत जग तरना देवी पत्नी राम आधार पाण्डेय द्वारा लगभग 150 वर्गफीट के क्षेत्रफल में भूतल का निर्माण कार्य किया गया था। मौके पर कोई मानचित्र स्वीकृति नहीं दिखाये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत पूर्व में नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। उक्त नोटिस के बावजूद निर्माणकर्ता द्वारा चोरी-छिपे रात्रिकाल में निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे बन्द कराते हुए आज दिनांक 29.09.2025 को स्थल को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार अवर अभियंता आदर्श निराला तथा प्रवर्तन टीम सहित समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
